लेक्रोज की अंतर्राष्ट्रीय चयन स्पर्धा एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

( 1320 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 12:08

लेक्रोज की अंतर्राष्ट्रीय चयन स्पर्धा एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

उदयपुर। लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा उत्तर प्रदेश लेक्रोज संघ के संयुक्त तत्वावधान में गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की मजबूत दावेदारी के लिए आयोजित चयन स्पर्धा एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन हुअ। इसमें देशभर के विभिन राज्यों से चयनित 120 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने लगातार हो रही बारिश के बीच तन्मयतासे भाग लिया। इंडियन लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया के विशेष आग्रह पर आमंत्रित जापान के दक्ष प्रशिक्षक क्रिश जीनो ने आधुनिक खेल कौशल तकनीक, सामंजस्य पूर्ण आक्रमण, निश्चित गोल कन्वर्जन  दक्षता, मजबूत रक्षण व गोल रक्षण, शारीरिक क्षमता तथा नियमों का  प्रशिक्षण दिया। बतौर सहायक प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश के शकील खान, राजस्थान के नीरज बत्रा तथा महाराष्ट्र के पीयूष खोपे की सहभागिता रही। राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि चयन स्पर्धा एवं राष्ट्रीय शिविर में राजस्थान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सभी ने सराहा जहां महिला वर्ग में सुनीता मीणा और पुरूष वर्ग में मोहन लाल गमेती को सम्मानित किया गय। राजस्थान के खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य खान एवं भूविज्ञान विभाग आरएसएमएम लिमिटेड ने प्रायोजितकिया है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.