44वें पंचकर्म शिविर में दर्द से मिली स्थायी राहत – सैकड़ों रोगियों ने महसूस किया जीवन में बदलाव

( 1442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 12:08

पंचकर्म सिर्फ इलाज नहीं, जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव का माध्यम है” – डॉ. शोभालाल औदीच्य

44वें पंचकर्म शिविर में दर्द से मिली स्थायी राहत – सैकड़ों रोगियों ने महसूस किया जीवन में बदलाव

उदयपुर – राजकीय आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार में चल रहे 44वें पाँच दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों को स्थायी राहत मिली। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी वैद्य डॉ. शोभालाल औदीच्य के निर्देशन में यह शिविर स्वास्थ्य लाभ के साथ जीवनशैली में सुधार का संदेश दे रहा है।
जटिल रोगों का सफल उपचार
शिविर में जोड़ों का दर्द, घुटनों की समस्याएं, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, साइटिका, माइग्रेन, एवीएन, एड़ी दर्द, अनिद्रा और बाल झड़ने जैसे जटिल रोगों का पंचकर्म पद्धति से सफल इलाज किया गया। 

मौसम अनुसार विशेष चिकित्सा
डॉ. औदीच्य ने बताया – “वर्षा ऋतु में वात दोष की प्रधानता होती है, इसलिए इस मौसम में लाभकारी विशेष पंचकर्म उपचार चुने गए हैं।”
प्रमुख उपचार – कटी बस्ती, जानु बस्ती, ग्रीवा बस्ती, नस्य चिकित्सा, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, षष्ठिशाली पिंडस्वेद और बस्तिकर्म।
टीम का योगदान
• चिकित्सा टीम – डॉ. शोभालाल औदीच्य, डॉ. अंकिता सियाल, डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. नितिन सेजू, डॉ. लेखा खत्री, डॉ. ऋत्वि कुमावत
• सहायक स्टाफ – नर्स इंदिरा डामोर, शंकरलाल खराड़ी, कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, कन्हैयालाल नागदा, हेमंत पालीवाल, वंदना शक्तावत, रुक्मणि गायरी, अंजना बारोट, सुरेन्द्र रेगर, गजेंद्र आमेटा, लालुराम गमेती, देवीलाल मेघवाल । 
जनता की मांग शिविर में आए मरीजों और उनके परिजनों ने आयुर्वेद विभाग की इस पहल की सराहना की और ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.