जयपुर, अचरोल।
अपेक्स यूनिवर्सिटी के नर्सिंग स्कूल में आयोजित विशेष सत्र में प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं नर्सिंग के क्षेत्र में हो रहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को रेखांकित करते हुए नर्सिंग में उसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रो. सिंह ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में नर्सिंग छात्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर, विशेषकर यूरोपीय देशों में भारतीय नर्सिंग छात्रों की अत्यधिक मांग है, लेकिन हम उस मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। यह स्थिति हमारे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।
उन्होंने अपेक्स यूनिवर्सिटी की उच्चस्तरीय शैक्षणिक सुविधाओं, अस्पतालों की स्थापना, योग्य शिक्षकों की नियुक्ति और समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। साथ ही, विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए चांसलर की प्रतिबद्धता को भी छात्रों के समक्ष रखा।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर श्री कैलाश चंद्र सैनी ने भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में अपेक्स स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के डायरेक्टर श्री अशोक गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र मीणा, श्री राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्राएं उपस्थित रहीं