14वा क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 26 अगस्त को अहमदाबाद में उत्कृष्टता को करेंगे सम्मानित

( 1686 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 11:08

14वा क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 26 अगस्त को अहमदाबाद में उत्कृष्टता को करेंगे सम्मानित

अहमदाबाद: प्रतिष्ठित 14वा क्वालिटी मार्क अवार्ड्स का आयोजन 26 अगस्त 2025 को नारायणी हाइट्स, अहमदाबाद, गुजरात में एक भव्य समारोह में होने जा रहा है। क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम उत्कृष्ट उपलब्धियों और गुणवत्ता को सम्मानित करेगा। क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2025 की शोभा बढ़ाएंगे माननीय उद्योग मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में, तथा माननीय मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल अतिथि के रूप में। इसके अलावा IFFCO के चेयरपर्सन श्री दिलीप संघानी एवं दीनदयाल पोर्ट के चेयरपर्सन श्री सुशील कुमार सिंह विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता श्री शरमन जोशी सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगे। क्वालिटी मार्क अवार्ड्स भारत के सबसे विश्वसनीय मंचों में से एक बन गया है, जो उन संगठनों और व्यक्तियों को मान्यता देता है जो विनिर्माण, सेवाएं, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, अवसंरचना आदि क्षेत्रों मेंउत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। इस वर्ष के समारोह में भारत भर से 500 से अधिक बिजनेस लीडर्स, इनोवेटर्स और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति की उम्मीद है। पुरस्कारों को 30 से अधिक विविध श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा, जो उद्योगविशेषज्ञों की एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किए गए हैं। क्वालिटी मार्क ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरपर्सन श्री हेतल ठक्कर ने कहा, “एक दशक से अधिक समय से, क्वालिटी मार्क अवार्ड्स के माध्यम से हम भारतीय उद्योग में उत्कृष्टता और गुणवत्ता की संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। 14वां संस्करण न केवल उच्च प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करेगा, बल्कि उभरते उद्यमों को मूल्य, स्थिरता और नैतिक व्यवहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित भी
करेगा।”
यह कार्यक्रम कीनोट सत्रों, नेटवर्किंग अवसरों और गुणवत्ता-प्रेरित विकास की भारत की यात्रा के उत्सव से भरा होगा। व्यवसाय, शासन और मनोरंजन जगत से विशिष्ट अतिथि वक्ता और सेलिब्रिटी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे, जिससे यह रात यादगार बन जाएगी।
14वीं क्वालिटी मार्क अवार्ड्स का उद्देश्य उद्योग मानकों को नई ऊँचाइयों पर ले जाना, पहचान के माध्यमसे विकास को बढ़ावा देना  और देश भर के व्यवसायों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.