अमरथून में हर घर तिरंगा वॉलंटियर कार्यक्रम प्रारम्भ

( 13582 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 10:08

राष्ट्र प्रथम फिर हम की भावना की अलख जगाई

अमरथून में हर घर तिरंगा वॉलंटियर कार्यक्रम प्रारम्भ

*रैली निकाल कर देश भक्ति गीतों से समा बांधा*

 

बांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी नागरिक-संचालित

राष्ट्र प्रथम फिर हम की भावना की अलख जगाते हुए  हर घर तिरंगा वॉलंटियर कार्यक्रम आज से प्रारम्भ हुआ ।

 

*राष्ट्र प्रथम फिर हम की भावना की अलख जगाई*

 

संस्था प्रधान अरुण व्यास ने बताया कि संविधान प्रदत्त फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार सही ढंग से तिरंगा फहराने, विधिवत् नियमानुसार हर घर पर तिरंगा लगाया जाकर फहराने का आव्हान करते हुए कहा कि एक वॉलंटियर के रूप में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें वे देशभक्ति के प्रतीक बन कर प्रत्येक घर, स्कूल और समुदाय को तिरंगा फहराने और एकता की भावना को मनाने के लिए प्रेरित करेंगे और राष्ट्र प्रथम फिर हम की भावना की अलख जगाएंगे।

*स्कूली बच्चे ही वॉलंटियर इस अभियान की आत्मा हैं*

पारी प्रभारी कारू लाल मेघवाल व्याख्याता जीव विज्ञान विभाग ने कहा कि वॉलंटियर इस अभियान की आत्मा हैं। 

वॉलंटियर बनकर आप हर घर में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित कर राष्ट्रीय पहचान को सुदृढ़ करने, नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने, साझा उत्सवों के माध्यम से लोगों को एकजुट करने,राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देंने सहित ऐतिहासिक जन आंदोलन का हिस्सा बनेंगे।

*वॉलंटियर की जिम्मेदारियाँ*

इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल से रैली निकाल कर राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई जोकि वापसी पर समारोह में बदल गया।

*2 अगस्त 2025 से प्रारम्भ राष्ट्र प्रथम- फिर हम कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को वॉलंटियर*

जिसमे प्रभारी बदन लाल डामोर ने कहा कि 2 अगस्त 2025 से प्रारम्भ राष्ट्र प्रथम- फिर हम कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को वॉलंटियर को उनके स्थानीय क्षेत्र में प्रभावशाली कार्य नागरिकों को फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार सही ढंग से तिरंगा फहराने में सहायता करना , सेल्फी क्लिक कर अपलोड करना, तिरंगे की कहानियाँ सुनाना, निकटतम डाकघर से झंडे थोक में खरीदकर अपने आस-पड़ोस में वितरित करना,संस्कृति मंत्रालय से आधिकारिक प्रमाणपत्र प्राप्त करना,सौंपे जाएंगे और अधिकतम फोटो अपलोड करने वाले शीर्ष वॉलंटियर्स को राज्य और राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर समारोह में अनूप मेहता ने पंजीकरण कैसे करें और हर घर तिरंगा पोर्टल पर वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आधुनिक तकनीक सिखाई।

 

इस अवसर पर समारोह को भेरू लाल डोडियार,दिलीप कुमार मीणा,प्रभुलाल खराड़ी, जीवन लाल निनामा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी, श्रीमति रैना निनामा, कचरू लाल चरपोटा,कपिल वर्मा, पर्वत सिंह हरिशंकर , मानसिंह , श्रीमति देवली बाई, मयूर पड़ियार,मुकेश पटेल सहित खुशपाल कटारा दयाशंकर चरपोटा ने संबोधित किया ।

 

इस अवसर पर समारोह में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए श्री दिलीप कुमार मीणा को साफ़ा बांध, उपर्णा ओढ़ाकर,श्रीफल भेंट कर शाल ओढ़ा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

संचालन खुशपाल कटारा ने किया ओर आभार प्रदर्शन कपिल वर्मा  ने ज्ञापित किया।

 

अन्त में सभी ने राष्ट्र गान को गाकर सम्मान दिया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.