डाइट में आकल्प एवं उपकरण निर्माण कार्यशाला 18 शोधार्थियों ने लिया शिक्षकीय अनुसंधान कार्य में हिस्सा

( 1210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 10:08

डाइट में आकल्प एवं उपकरण निर्माण कार्यशाला 18 शोधार्थियों ने लिया शिक्षकीय अनुसंधान कार्य में हिस्सा

उदयपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) उदयपुर के प्रभाग के अन्तर्गत आयोजित चार दिवसीय डर्फ स्तरीय आकल्प एवं उपकरण निर्माण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ। प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए 18 शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान शोधार्थियों द्वारा सर्वे अध्ययन, कियात्मक अनुसंधान एवं व्यक्तिवृत अध्ययन जैसे विषयों पर शोध की विधि और प्रविधियों के अनुरूप आकल्पों का निर्माण किया गया।

कार्यशाला में डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या एवं उप प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश शर्मा द्वारा शोधार्थियों की अनुभूत समस्याओं से संबंधित विषयों के चयन पर गहन चर्चा की गई। कार्यशाला के अंतिम दिन प्रभारी अधिकारी अमृता जोशी ने चयनित शोध विषयों से संबंधित सर्वे व अनुसंधान उपकरणों के निर्माण पर सभी प्रतिभागियों के साथ संवाद कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों के शोधात्मक दृष्टिकोण को दिशा देने का प्रयास किया गया, जिससे भविष्य में शैक्षिक सुधारों में सकारात्मक योगदान मिल सकेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.