कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम के निर्देश पर सीआई रामकिशन गोदारा ने कर्ज चुकाने के लिए ई रिक्शा चुराने वाले को पकड़ा, तीन ई रिक्शा, आठ बैटरी बरामद

( 22353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 10:08

कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम के निर्देश पर सीआई रामकिशन गोदारा ने कर्ज चुकाने के लिए ई रिक्शा चुराने वाले को पकड़ा, तीन ई रिक्शा, आठ बैटरी बरामद

के डी अब्बासी 

कोटा। कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी  गौत्तम के निर्देश पर भीमगंज मंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने   ई रिक्शा चुराने वाले मोहम्मद अवलेश अंसारी को  गिरफ्तार कर इसके कब्जे से भीमगंजमण्डी क्षेत्र में हाट रोड मेले से चुरायें हुए तीन इलेक्ट्रीक ई रिक्शा (ऑटो) व एक इलेक्ट्रीक ई रिक्शा ऑटो के कटे हुये पार्टस व आठ इलेक्ट्रीक ई रिक्शा की बैटरी व टायर जप्त किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने  कर्ज  चुकाने के लिए चोरी करना बताया है ।कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि भीमगंजमण्डी क्षेत्र से चार इलेक्ट्रीक

ई - रिक्शा (ऑटो) चोरी गये थे चूंकि ई-रिक्शा ज्यादातर गरीब व्यक्तियो द्वारा अपनी रोजी रोटी

चलाने के लिये लोन लेकर खरीदे

जाते हैं। इलेक्ट्रीक ई रिक्शा (ऑटो)

की चोरी की गम्भीरता को देखते

हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के

पुलिस उपाधीक्षक गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में भीमगंज मंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक कमलेश कुमार, हरदेव सिंह, कांस्टेबल किशन गोपाल  लोकेश कुमार,  परमेश्वर, राकेश,  जाहिद और प्रवीण को शामिल किया। इस प्रकरण को सुलझाने में अहम भूमिका लोकेश स्वामी की बताई गई है। सीआई रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर इस चोर को गिरफ्तार किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.