एनीमिया जांच शिविर 

( 482 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Aug, 25 10:08

एनीमिया जांच शिविर 

Ranjeet Lal Jain

भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा द्वारा *वर्धमान पब्लिक स्कूल में एनीमिया जांच* राजकीय चिकित्सालय आयड़ एवम् डॉ. पी. सी. जैन, डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा के सहयोग द्धारा कुल 135 छात्राओं की जांच की गई , इस कार्यक्रम में शाखा से अध्यक्ष रणजीत लाल जैन, सचिव शोभा लाल दशोरा, डॉ. मंजू जैन उपस्थित रहें । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रशासन एवम् शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इसके लिए सुभाष शाखा ने प्रबंधक कमेटी के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। एनीमिक छात्राओं को सुंदरवास स्थित आरोग्य चिकित्सालय से डॉ पी सी जैन ने औषधियां दिलवाई तथा भोजन के बाद नित्य गुड़ के सेवन की सलाह दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.