उदयपुर।देश की प्रमुख टेस्ट प्रिपरेशन संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने अपने प्रतिष्ठित टैलेंट हंट कार्यक्रम एंथे (Aakash National Talent Hunt Exam) के 16 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह परीक्षा हर वर्ष भारत के एकेडमिक कैलेंडर का सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट मानी जाती है, जिसका उद्देश्य कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रेरित और सशक्त बनाना है।
इस पहल के अंतर्गत छात्रों को ₹250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप (अधिकतम 100 प्रतिशत तक) दी जाएगी, जो क्लासरूम कोर्स, आकाश डिजिटल और इन्विक्टस कोर्सेस पर लागू होगी। इसके अलावा, ₹2.5 करोड़ तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे, जिससे मेडिकल और इंजीनियरिंग की दिशा में अग्रसर छात्र लाभान्वित होंगे।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ और एमडी दीपक मेहरोत्रा ने कहा,
"एंथे अब देश के करोड़ों छात्रों के लिए आशा का प्रतीक बन चुका है। पिछले 16 वर्षों में हमने असंख्य मेधावी छात्रों को उनके सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान किया है—चाहे वे किसी भी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से क्यों न आते हों।"
उन्होंने आगे कहा कि आकाश का मानना है कि हर छात्र में समस्याएं सुलझाने, बदलाव लाने और क्रिटिकल थिंकिंग की क्षमता होती है। एंथे 2025, इस सोच को साकार करते हुए छात्रों को बेहतर संसाधन, मार्गदर्शन और मोटिवेशन प्रदान करेगा ताकि वे न केवल प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल हों, बल्कि समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनें।
देशभर में आकाश के व्यापक नेटवर्क और हाइब्रिड लर्निंग मॉडल के माध्यम से गुणवत्ता युक्त, परिणाम केंद्रित शिक्षा को हर छात्र तक पहुँचाने का लक्ष्य सतत रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।