6 साल बाद भारत ने फिर रचा इतिहास

( 2007 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Aug, 25 01:08

उदयपुर के विक्रमादित्य चौफल की कप्तानी में जीता रैकेटलॉन वर्ल्ड चैलेंजर्स कप

6 साल बाद भारत ने फिर रचा इतिहास


उदयपुर : इतिहास ने खुद को दोहराया  लेकिन इस बार और भी शानदार अंदाज़ में। 2019 के बाद पहली बार भारत ने रैकेटलॉन वर्ल्ड चैंपियनशिप चैलेंजर्स कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत की कमान संभाली उदयपुर के विक्रमादित्य चौफल ने, जिन्होंने कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व किया। 15 से अधिक देशों की प्रतियोगिता में भारत ने फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी और डेनमार्क जैसी बड़ी टीमों को हराकर खिताब अपने नाम किया।
रॉटर्डैम में मिली ये जीत ना सिर्फ भारतीय रैकेटलॉन के लिए एक निर्णायक पल है, बल्कि उदयपुर के लिए भी गर्व का क्षण है। रैकेटलॉन और बैडमिंटन दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके विक्रमादित्य चौफल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे देश के सबसे बहुआयामी और प्रेरणादायक खिलाड़ियों में से एक हैं। इस गौरवशाली सफर में उदयपुर के प्रशांत सेन ने भी अहम भूमिका निभाई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.