रोटरी क्लब दष्टि ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबन्धन त्यौहार

( 1652 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Aug, 25 15:08

रोटरी क्लब दष्टि ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबन्धन त्यौहार


उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर दृष्टि ने डबोक स्थित ब्लॉसम पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
क्लब के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत, सलाहकार डॉ. स्वीटी छाबड़ा, श्रीमती अमृता दहिया और परविंदर सिंह (ब्लॉसम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या एवं निदेशक) की उपस्थिति में यह त्यौहार मनाया गया। छात्राओं शिल्पी, किंजल, खुशी, पायल, दृष्टा, गरिमा, डोयल और तरन ने इस त्यौहार के महत्व और इतिहास पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इस कार्यक्रम में एक सार्थक वृक्षारोपण समारोह भी शामिल था, जिससे पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को बढ़ावा मिला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.