उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर ने सेवा मन से अभियान के तहत मंगलवार को बड़गांव क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फेरनियों का गुड़ा-द्धितीय (भील बस्ती) में स्टेशनरी वितरित की।
संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि भील बस्ती में संचालित इस स्कूल में सभी बच्चे जरूरतमंद है। स्टेशनरी के अभाव में इनकी पढ़ाई में व्यवधान नहीं आए। इस मकसद से संस्थान ने बड़गांव निवासी रमेश पालीवाल की स्मृति में उनके बेटे अंशुल पालीवाल और भूमित्र पालीवाल के सहयोग से इस स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। स्टेशनरी वितरण में संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, युगल किशोर जोशी, प्रेमनारायण जोशी व हर्ष शर्मा ने भी सेवाएं दी। प्रधानाध्यापक भगवती शर्मा ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की।