पारस हेल्थ उदयपुर में साउथ राजस्थान की पहली रोबोटिक पार्टियल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न

( 11274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 25 14:08

70 वर्षीय मरीज कुछ घंटों में चलने लगे, आधुनिक तकनीक से तेज़ रिकवरी

पारस हेल्थ उदयपुर में साउथ राजस्थान की पहली रोबोटिक पार्टियल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न

उदयपुर, पारस हेल्थ, उदयपुर ने दक्षिणी राजस्थान की पहली पूर्णतः ऑटोमैटिक CUVIS रोबोटिक सिस्टम द्वारा की गई पार्टियल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी (Unicondylar Knee Replacement) को सफलतापूर्वक अंजाम देकर ऑर्थोपेडिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। यह सर्जरी अस्पताल के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंघल द्वारा की गई। मरीज को कुछ ही घंटों में चलने की क्षमता मिली वापस इस अभिनव सर्जरी से 70 वर्षीय मरीज को मात्र 2-3 घंटे के भीतर चलने-फिरने की स्थिति में लाया गया। वे स्वयं चलकर टॉयलेट गए और सीढ़ियां भी चढ़ सके। अगले ही दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और केवल सामान्य दर्द निवारक दवाओं की आवश्यकता रही। मरीज को ना के बराबर दर्द की शिकायत रही, जिससे सर्जरी की प्रभावशीलता और कम इनवेसिव प्रकृति सिद्ध होती है। CUVIS रोबोटिक सिस्टम की विशेषताएं यह प्रक्रिया Meril कंपनी के अत्याधुनिक, पूरी तरह स्वचालित CUVIS नेविगेशन सिस्टम के जरिए की गई, जो सर्जन को अत्यधिक सटीकता के साथ घुटने के केवल क्षतिग्रस्त हिस्से को बदलने की अनुमति देता है, जबकि अन्य स्वस्थ हड्डियों व लिगामेंट्स को संरक्षित रखा जाता है। इससे न केवल ब्लीडिंग कम होती है, बल्कि रिकवरी भी तेज़ होती है। डॉ. आशीष सिंघल ने बताया, “जिन मरीजों को घुटने के एक हिस्से में ही आर्थराइटिस होता है, उनके लिए यह तकनीक पारंपरिक टोटल नी रिप्लेसमेंट की तुलना में बेहतर विकल्प है। यह सर्जरी अधिक सटीक, कम दर्दनाक और कम रिकवरी टाइम वाली होती है। हमारा उद्देश्य दक्षिण राजस्थान में भी उन्नत ऑर्थोपेडिक तकनीक को आम लोगों की पहुंच में लाना है।” समन्वय और तकनीक से मिली सफलता इस सर्जरी की सफलता के पीछे अस्पताल की ऑर्थोपेडिक, एनेस्थीसिया, नर्सिंग और रिहैबिलिटेशन टीमों के उत्कृष्ट तालमेल के साथ-साथ एडवांस ऑपरेशन थिएटर की आधुनिक सुविधाएं रहीं। पारस हेल्थ: एक उभरता हुआ रोबोटिक ऑर्थोपेडिक केयर सेंटर बीते 18 महीनों में पारस हेल्थ, उदयपुर ने 1,200 से अधिक रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की हैं। अब अस्पताल रोबोटिक तकनीक के ज़रिए हिप और पार्टियल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को भी विस्तार दे रहा है। यह उपलब्धि पारस हेल्थ को भारत के टियर-2 शहरों में अग्रणी एडवांस ऑर्थोपेडिक सेंटर के रूप में स्थापित कर रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.