माहेश्वरी युवा संगठन की पहल : तीन जिलों में एक साथ आयोजित हुआ नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर

( 4582 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 25 03:08

200 से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण

माहेश्वरी युवा संगठन की पहल : तीन जिलों में एक साथ आयोजित हुआ नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर

उदयपुर, दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं जे.के. फिजियो एंड रीहेब फिजियोथेरेपी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 2 एवं 3 अगस्त 2025 को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर में एक साथ नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। यह सेवा शिविर पूर्ण रूप से सफल रहा, जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंदों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए आधुनिक मशीनों के माध्यम से निशुल्क उपचार का लाभ उठाया। शिविर का उद्देश्य घुटनों, कमर, गर्दन, कंधे, जोड़ दर्द एवं लकवे जैसी शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करना था।

प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने बताया कि यह आयोजन समाज सेवा की दिशा में संगठन की एक सशक्त पहल है, जिसे भविष्य में और भी अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। तीनों जिलों में कुल 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कर परीक्षण, परामर्श एवं उपचार सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर का संचालन फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में अनुभवी डॉ. पीयूष देवपुरा के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें योग्य डॉक्टरों की टीम ने सेवा प्रदान की। भीलवाड़ा में के.पी. टावर, आर.सी. व्यास कॉलोनी पर डॉ. हरी, डॉ. अनिका एवं डॉ. रोहित ने सेवाएं दीं। चित्तौड़गढ़ में महाराणा मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज के पास, सेक्टर-5 गांधी नगर में डॉ. अमन एवं डॉ. दिव्यांशी ने शिविर का संचालन किया। वहीं, उदयपुर में आर.के. सर्किल सेक्टर-3 एवं सी.ए. सर्किल सेक्टर-14 पर डॉ. ललित, डॉ. छवि, डॉ. ममता एवं डॉ. नेहा द्वारा रोगियों का उपचार किया गया।

उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि दो दिवसीय इस शिविर का संचालन पहले दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तथा दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया। प्रत्येक पंजीकृत रोगी को प्राथमिकता देते हुए गहन परीक्षण के उपरांत उपचार प्रदान किया गया। आयोजन के सफल संचालन में भीलवाड़ा से प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष लढा, चित्तौड़गढ़ से प्रदेश संयुक्त मंत्री प्रवीण लढा एवं उदयपुर से नगर अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा का विशेष सहयोग रहा।

जनता द्वारा इस सेवा शिविर को अत्यंत सराहा गया। लाभार्थियों ने संगठन की सेवा भावना, सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं उपचार व्यवस्था की खुले दिल से प्रशंसा की। यह आयोजन न केवल समाज सेवा का सशक्त उदाहरण बना, बल्कि संगठन की जनकल्याण के प्रति गहन प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। संगठन ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा प्रकल्पों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.