एम पी यु ए टी विश्वविद्यालय में डॉ.बी. डी. कुमावत ने संभाला अतिरिक्त कार्यभार 

( 2434 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 25 11:08

 एम पी यु ए टी विश्वविद्यालय में डॉ.बी. डी. कुमावत ने संभाला अतिरिक्त कार्यभार 

उदयपुर l महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयउदयपुर के कुलसचिव पद पर डॉ. बंशीधर कुमावत ने आज दिनांक 04 अगस्त, 2025, सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. कुमावत वर्तमान में हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थानउदयपुर के अतिरिक्त निदेशक के साथ साथमहाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयउदयपुर के कुलसचिव का अतिरिक्त कार्य संपादित करेंगे।

       विश्वविद्यालय में कार्यभार गृहण करने के अवसर पर कुलपति सचिवालय में डॉ. बंशीधर कुमावत का स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलगुरू डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने उनका  स्वागत किया एवं उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की वित्त नियंत्रक – श्रीमति दर्शना गुप्तापरीक्षा नियंत्रक – डॉ. रामहरी मीणासहायक कुलसचिव डॉ. सुनिल खण्डेलवालविश्वविद्यालय शैक्षेणत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष - श्री रजनीकांत शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. कुमावत का स्वागत किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

       इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. कुमावत ने प्रशासनिक कार्यालय के सभी कर्मचारियों से विश्वविद्यालय हित में निष्ठापूर्वक कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।

 2.  माननीय राज्यपाल का एम पी यु ए टी में किसान संवाद कार्यक्रम अब मंगलवार 5 अगस्त को 

 

सोमवार 4 अगस्त l माननीय राज्यपाल महोदय श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे जी के कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल होने से  एम.पी.यु.ए.टी. में निर्धारित किसान संवाद कार्यक्रम  अब मंगलवार 5अगस्त को आयोजित किया जायेगा l 
 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि परिवर्तित कार्यक्रमानुसार  मंगलवार  अपराह्न 3.00 बजे  माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे l

तत्पश्चात वे महाविद्यालय में स्थापित महाराणा प्रताप शोध पीठ की  गतिविधियों का अवलोकन करेंगे l इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति महोदय  विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों से जुड़े प्रगति शील किसानों से तथा कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों , वैज्ञानिकों सह- शैक्षानिक कर्मचारी समूह और विद्यार्थियों से  संवाद करेंगे l  

इस अवसर पर कुलपति डॉ . कर्नाटक उन्हें  विश्वविद्यालय की  गतिविधियों की जानकारी भी देंगे l 

 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.