गीतांजली  मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में स्तनपान सप्ताह का आयोजन जारी

( 1814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 25 10:08

गीतांजली  मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में स्तनपान सप्ताह का आयोजन जारी
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , उदयपुर में  सामुदायिक चिकित्सा विभाग एवं बाल रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त 2025) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों की योजना बनाई गई है।

आज स्तनपान सप्ताह के तहत "ह्यूमन मिल्क बैंकिंग" विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान डॉ. अनुराधा सनाढ्य, प्रोफेसर, बाल रोग विभाग, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने मां के दूध के दान, संग्रहण और ह्यूमन मिल्क बैंक की उपयोगिता एवं लाभों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में जीएमसीएच की डीन डॉ. संगीता गुप्ता, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. मंजींदर कौर, सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संजय मंडोत सहित संस्थान के फैकल्टी सदस्य, इंटर्न्स और छात्रों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि “स्तनपान बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ह्यूमन मिल्क बैंकिंग से
कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया और आने वाले सप्ताह में अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
 

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.