उदयपुर, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए, सैलस मेडिकेयर प्रा. लि. और नेक्सस सेलेब्रेशन मॉल के संयुक्त सहयोग से आज मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एक हेल्थ डेस्क का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. आनंद गुप्ता रहे, जिन्होंने रिबन काटकर इस सेवा की शुरुआत की। उनके साथ चिकित्सा एवं समाजसेवा क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्ती श्री भंवर सेठ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. आनंद गुप्ता ने कहा, “शॉपिंग मॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा अत्यंत आवश्यक है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार मिल सके।”
वहीं, श्री भंवर सेठ ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “सैलस मेडिकेयर द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल समय की मांग है, बल्कि यह समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भावना को भी दर्शाता है।”
सैलस मेडिकेयर प्रा. लि. के निदेशक डॉ. हनवंत सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि यह हेल्थ डेस्क प्रशिक्षित चिकित्सा स्टाफ द्वारा संचालित की जाएगी और न केवल इमरजेंसी में बल्कि सामान्य स्वास्थ्य सलाह और सहायता के लिए भी सुलभ रहेगी।
इस शुभ अवसर पर मॉल प्रबंधन, चिकित्सा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग, सैलस मेडिकेयर के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. राठौड़ ने मुख्य अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि श्री भंवर सेठ, नेक्सस मॉल प्रबंधन और सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह सुविधा आमजन के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी।