ग्राहकों की मांग पर सोजतिया फेस्ट राखी तक बढ़ाया,जनता को लुभा रहा सोने के बराबर मुफ्त चांदी का ऑफर

( 3256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 25 14:08

  
उदयपुर। सोजतिया ज्वैलर्स पर विगत 10 जुलाई से चल रहे सोजतिया फेस्ट में ग्राहकों की मांग पर यह फेस्ट राखी तक बए़ाया गया है। इस फेस्ट में दिये जा रहे सोने के बराबर मुफ्त चांदी का ऑफर ग्राहकों को लुभा रहा है। फेस्ट को ग्राहकों के मिल रहे अपार समर्थन के कारण प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।  
सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि जिस प्रकार से इस फेस्ट में ग्राहकों की भीड़ आ रही है उसे देखते हुए इस फेस्ट को राखी तक आगे बढ़ानें की मांग करते दिखाई दिये। ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसे राखी तक बढ़ाया गया है।
प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि ग्राहकों की मांग पर इस फेस्ट को 9 अगस्त तक बढ़़ाया गया है। इस फेस्ट में चल रही योजना को भी राखी तक बढ़ा दिया गया है। जिसमें खरीदे गये गये सोने के बराबर निःशुल्क चांदी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोने के भावों मे वृद्धि के कारण सोजतिया ज्वैलर्स के वर्कशॉप में कम वजन में अधिक फैलावट वाली ज्वैलरी का निर्माण किया गया है। जिसे ग्राहकों ने बहुत अधिक पसन्द किया है। जड़ाव ,पोलकी ज्वैलरी का नायाब कलेक्शन को ग्राहक काफी पसन्द कर रहे है। ग्राहक सोजतिया की गोलड येजना से भी जुड़ रहे है। जिसमें ग्राहक यदि थोड़ी समझदारी दिखाता है तो उसे जीरो मेंंकग चार्ज पर ज्वैलरी सोजतिया ज्वैलर्स पर उपलब्ध हो रही है।
उन्हांंने बताया कि इस प्रकार मासिक गोल्ड स्कीम में ग्राहकों द्वारा 10 किस्तें दी जा रही है और एक किस्त सोजतिया ज्वैलर्स द्वारा दी जा रही है। हर माह 200 ईनाम भी खोले जा रहे है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.