जैसलमेर । जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हस्तांतरण एवं किसानो को संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों में 2000 रुपये की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित सेवापुरी विधानसभा के बनोली गांव से जारी की गई। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के किसानो को दिखाने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र पर व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने किसानो के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (च्ड-ज्ञप्ै।छ) योजना पर बात करते हुए किसानो को जिले की प्रमुख फसलो जैसे जीरा, चना, मोठ, इसबगोल, बाजरा पर वैज्ञानिक कृषि तकनीकों का उपयोग करते हुए खेती में नवाचारी तकनीको का उपयोग करने पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको को जिले की फसलो का उत्पादन बढाने, किसानो का क्षमतावर्धन, उन्नत बीज उपलब्धता पर जानकारी दी एवं उत्पादन लागत कम करने, मृदा परिक्षण कार्ड से किसानो को जोड़ने जैसे प्रमुख काम विशेष प्राथमिकता से करने पर बल दिया।
इस मौके पर मोहनगढ़ प्रधान श्रीमती कृष्णा चौधरी ने जिले के किसानो को कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर वैज्ञानिक नवाचारों को अपनाकर खेती में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम करने का आह््वाहन किया। इसके साथ ही केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एव अध्यक्ष डॉ दीपक चतुर्वेदी ने कृषको के साथ मौसम अनुकूल खेती एव प्राकृतिक खेती पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया की कृषको को कम पानी वाली फसलो की किस्मो एव मृदा में कार्बनिक जीवांश बढाने हेतु हरी खाद को अपनी खेती में सम्मिलित करना चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न गाँवो थईयात, भू, भोपा, देवा, बासनपीर, कनोई मोकला, जवाहरनगर, देवीकोट, सुथारमंडी, मोहनगढ़, रिदवा तथा भाकरराणी इत्यादि गाँवो से भारी संख्या में किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. चारू शर्मा, अतुल गालव , गौरव सिंह ने किया।