उदयपुर: महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, उदयपुर में वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्र परिषद की इनवेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया इस समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें जिम्मेदारियों का अनुभव कराना था।
इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ़्टिनेंट कर्नल मिनाक्षी उपस्थित रहीं उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मविश्वास का संदेश दिया। उन्होंने कहा— “नेतृत्व केवल पद नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और प्रेरणा का नाम है।”
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई। इसके पश्चात नव-निर्वाचित हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, व अन्य छात्र प्रतिनिधियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया|