विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध MLSU aur MPUAT पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन

( 3123 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 25 11:08

विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध MLSU aur MPUAT पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन

उदयपुर *राजस्थान सरकार द्वारा वित पोषित सभी विश्वविद्यालयों के सेवानिवृत शिक्षकों और कर्मचारियों को सरकारी ट्रेज़री से पेंशन भुगतान की मांग को लेकर,आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को न्यू कैंपस उदयपुर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर,सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर तथा राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के 200 से अधिक पेंशनरों तथा कार्यरत कर्मचारियों ने डाक्टर सुरेंद्र कुमार भटनागर, भारत व्यास तथा अध्यक्ष शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ सुखाड़िया विश्वविद्यालय के नेतृत्व में अपनी मांग को पूरी करने के लिए नारे लगाते हुए राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया।*

*डॉक्टर सुरेंद्र कुमार भटनागर*

*समन्वय समिति,पेंशनर कोऑर्डिनेशन कमिटी उदयपुर*

उल्लेखनीय है कि दिनांक 23 .07. 2025 को म. प्र. कृ .प्रौ .विश्वविद्यालय पेंशनर्स वेल फेयर सोसाइटी के कार्यालय में समन्वय कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी।उपस्थित सभी सदस्यों ने सभी राजकीय वित्त पोषित यूनिवर्सिटीज के पेंशनर्स की पेंशन के स्थायी समाधान के लिये जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर 65 दिन से चल रहे आंदोलन में सक्रिय सहयोग देने का निर्णय लिया । 

---वर्तमान में चल रहे आंदोलन में समस्त विश्व विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं पेंशनर्स काली पट्टी बाह पर बांध कर अपना राज्य सरकार एवं वी .वी  .प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन पूर्व वत जारी रखेंगे ।

---दिनांक 01.08.2025  से 06 08.2025 तक

 रोजाना  सभी विश्व विद्यालय के पेंशनर्स और कार्यरत कर्मचारी 01 pm से 2 pm एक घंटे तक आर्ट कॉलेज के दूसरे गेट से सी टी ए ई  के गोल्डन जुबली गेट के मध्य प्रदर्शन नारे बाजी करेंगे ।

दिनांक 05 .08.2025 को  समन्वय कॉमिटी के पदाधिकारी 11.30 को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे प्रेसवार्ता में पेंशनर्स की राज्य सरकार से अपनी मांगों के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे ,पेंशनर्स कीआर्थिक कठिनाई बताएंगे ।

--दिनांक 07 .08.2025 को 10.30 am पर उदयपुर के सरकार द्वारा वित्त पोषित समस्त  विश्व विद्यालय के पेंशनर्स एवं रेगुलर कर्मचारि राजस्थान कृषि कॉलेज के मुख्य द्वार पर इकठ्ठे होंगे । 11.00 am को जिलाधीश महोदय को ज्ञापन देने हेतु कलेक्टर ऑफिस के लिए पैदल /वाहन रैली के रूप नारे ,प्रदर्शन करते पहुँचेगे।

--पेंशनर्स कोआर्डिनेशन कॉमिटी के सदस्यों एवं विश्व विद्यालय के पेंशनर्स एवं कर्मचारी एवं टीचर्स संघ के पदाधिकारियों से निवेदन है कि धरना प्रदर्शन एवं रैली को सफल बनाने की लिए अपनी अपनी यूनिट के पेंशनर्स एवं अध्यापक गण एवं कार्यरत कर्मचारियों में यह प्रोग्राम अधिक से अधिक सर्कुलेट करने और उनकी अधिक से अधिक उपस्थिति एवं भागीदारी सुनिश्चित करावे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.