वर्षा जल निकासी के लिए संवेदनशीलता से समुचित कार्रवाई कर रहा जिला प्रशासन

( 372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 25 11:08

जिला कलक्टर के निर्देश पर वर्षा जल भराव क्षेत्र से निकासी में जुटे नगर निकाय अधिकारी

वर्षा जल निकासी के लिए संवेदनशीलता से समुचित कार्रवाई कर रहा जिला प्रशासन

-जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर जानकारी दे सकते हैं आमजन
श्रीगंगानगर। जिले में बीती गुरुवार रात से जारी बरसात के मद्देनजर वर्षा जल निकासी के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण संवेदनशीलता के साथ समुचित कार्रवाई जारी है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देश पर समस्त नगर निकाय अधिकारी वर्षा जल निकासी के लिए प्रयासरत हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 0154-2440988 पर आमजन द्वारा वर्षा जनित हादसों अथवा वर्षा जल निकासी समस्या की सूचना दी जा सकती है।
 जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि जिले में बीती गुरुवार रात से बरसात जारी है। इसके मद्देनजर नगर परिषद, नगर विकास न्यास और जिले के समस्त नगर निकाय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मौका देखकर वर्षा जल निकासी के लिए समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित एसडीएम को भी अपने क्षेत्र में वर्षा जल भराव क्षेत्रों में जाकर वर्षा जल निकासी के लिए निर्देशित किया गया है।
 उन्होंने बताया कि बीती रात से ही समस्त अधिकारी जल भराव क्षेत्र में पहुंचकर निकासी के लिए प्रयासरत हैं। इसी वजह से निकासी व्यवस्था सुचारू है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम (0154-2440988) पर आमजन द्वारा वर्षा जनित हादसों अथवा वर्षा जल निकासी समस्या की सूचना दी जा सकती है।
 उन्होंने बरसात के मद्देनजर आमजन से अपील की है कि वे आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और पूरी तरह सावधानी बरतें। बिजली के पोलए नाले-नालियों आदि का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण ही जिले के समस्त राजकीय, निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में भी विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.