श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोनी के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि उस बदलाव की आवाज़ थी, जो नशे के अंधेरे में युवाओं को दम नहीं तोड़ना देना चाहते हैं।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध खड़ा होने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ तुम्हारा आज का संघर्ष, आने वाले कल की चमक है। जीवन एक मौका है, इसे व्यर्थ मत जाने दो। अपने सपनों को ज़िंदा रखो क्योंकि सपने ही तुम्हें ज़िंदा रखते हैं। कार्यशाला के दौरान बच्चों ने एक स्वर में कहा कि हमें नशा नहीं, भविष्य चाहिए। हमें लत नहीं, लक्ष्य चाहिए। विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणामों को समझते हुए सामूहिक शपथ ली कि वे नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इससे बचाएंगे। स्कूल प्राचार्य एवं स्टाफ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सोच और दिशा दोनों को बदलने का कार्य करते हैं।