जैसलमेर: जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जैसलमेर में पिछले कई लंबे समय से कार्यरत पूछताछ सहायक श्री ईश्वरदान कविया को अधिवर्षिकी आयु 60 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) जैसलमेर श्री प्रवीण प्रकाश चौहान, उनके कर्मचारी साथियों के साथ ही उनके परिवारजनों और शुभचिंतकों और समस्त मीडिया बंधुओं ने श्री कविया जी को जैसलमेर जिले में 33 वर्षीय गौरवमयी सेवाएं संतोषजनक ढग से पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर माल्यार्पण, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर व साफा पहना कर शाल एवं ओढ़ाकर ससम्मान भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह के दौरान सहायक निदेशक श्री चौहान ने श्री कविया की कर्मठता, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता कार्यशैली की मुक्तकठों से सराहना करते हुए उन्हें एक बेहतरीन जिम्मेदार अधिकारी बताया एवं उनके सुखमय जीवन ,दीर्घायु एवं सुस्वास्थ्य की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए ईश्वर से उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
विदाई समारोह के मौके पर पर श्री कविया के परम पूज्य पिताश्री श्री भंवरदान जी कविया भ्राता सज्जन सिंह कविया, उनके परिजन, समस्त मित्रगण, गणमान्य सभी पत्रकार बंधुओं, पीआरओ विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, सहायक निदेशक बाल कल्याण समिति हिम्मत सिंह कविया, सेवानिवृत्त जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, संस्थापन अधिकारी अनवर मोहम्मद, जयदेव उज्जवल, इंद्रदान व गुडसा बारहठ, समाजसेवी शोभसिंह रावलोत (काणौद), सहायक प्रशासनिक अधिकारी डॉ. उमेश शर्मा, ड्राईवर विक्रमसिंह, समेकित क.सहायक ओमपंवार तथा श्रीमती हबीबां, इदरीशखान, समाजसेवी गंगाराम गर्ग, किशोर शर्मा (माराज) और कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम सौनी सहित स्टाफ के अन्य सभी कर्मचारीगण इत्यादि उपस्थित रहे। साथ ही इन सभी महानुभावों ने श्री कविया को माल्यार्पण कर तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएॅं देते हुए भावभीनी विदाई दी।