उदयपुर। रेखा सोमानी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए सी.ए. बनने की इच्छुक गरीब छात्राओं के लिए निःशुल्क सी.ए. कोर्स करवाने की पहल की है।
फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रबन्ध न्यासी देवेन्द्र सोमानी ने हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित लायंस भवन में इस निमित्त आयोजित फाउंडेशन के समारोह में कहा कि रेखा सोमानी जो कि स्वयं एक समाजसेविका थी और उनका ही सपना था कि जो भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं जीवन में सी.ए. का सपना लेकर बैठी है लेकिन पारिवार में आर्थिक हालात के कारण जो सी.ए. नहीं कर पा रही है उन्हें निःशुल्क कोर्स करवाएंगे। सोमानी ने बताया कि रेखा सोमानी की कैंसर के कारण मृत्यु होने के उपरान्त उन्होंने उनका यह सपना पूरा करने का ठाना है।
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की और से निःशुल्क सी.ए. कोर्स उन्हीं छात्राओं को करवाया जाएगा जिनके 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक होंगे। इसके अलावा वो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होंगी। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। फाउंडेशन की ओर से उन्हें हॉस्टल सुविधा के तहत रहने और खाने पीने के साथ ही सी.ए. कोर्स की फीस एव कोचिंग का पूरा खर्चा फाउंडेशन की और से ही वहन किया जाएगा।
सोमानी ने बताया कि पहले तो उनका लक्ष्य सुपर टेन ही था लेकिन कुछ परिचित सीए मित्रों से चर्चा करने के बाद 10 की जगह यह संख्या 100 तक हो गई, लेकिन जब इसकी चर्चा देश में भर में हुई तो अब 500 गरीब बच्चियों को सीए का कोर्स निःशुल्क करवाने का फैसला किया गया है। पिछले तीन सालों से प्रयास करने के बाद अब जाकर सफलता मिली है।
फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को इस योजना का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ अवसर पर देश भर के विभिन्न शहरों से फाउंडेशन से जुड़े मित्रों जिनमें सीए सुरेश प्रभु पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीए आनंद राठी, चेयरमैन आनंद राठी ग्रुप , सीए नीलेश विक्रमसे पूर्व अध्यक्ष आईंसीएआई, सीए विवेक बंसल सार्थक फाइनेंस, सीए विकास खेमानी कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट मुम्बई, सीए अभिषेक जवारे पुणे, और सीए ऋषभ जैन, सीए सुनीत काबरा, मुम्बई, सीए अनुपम जिंदल, मुम्बई, सीए हितेश मांडोत, एमडी राधी एडवाइजर, सीए राजेश अग्रवाल, पार्टनर डेलॉयट, सीए प्रदीप निमाणी, सीएफओ, रेड चिली ने वीडियो के माध्यम से अपने शुभकामना सन्देश दिये।
इस अवसर पर समारोह के आईसीएआई उदयपुर शाखा के चेयरमैन राहुल माहेश्वरी ने छात्राओं से कहा कि सीए कोर्स चेलेन्जिंग है लेकिन लगन एवं मेहनत से तैयारी करेंगे तो यह कोर्स आसान होगा। इस कोर्स को सीए देवेन्द्र सोमानी एवं अन्य सीए का पूरा सहयोग मिलेगा। ट्रस्टी सीए प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि सभी छात्रायें आपस में कोर्स संबंधी हर समस्या को आपस में शेयर करें ताकि उसका आसानी से सामूहिक समाधान निकाला जा सकें।ट्रस्टी विष्णु तोषनीवाल ने बताया कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।
समारोह में फाउण्डेशन की ओर से सभी चयनित छात्राओं को योगा एंव एज्यूकेशनल किट प्रदान किये गये। पहले बैच में बीबीपुर सीकर की अनिता चौधरी एव सोनू कुमारी, हरियाणा की सृष्टि अरोड़ा, पंजाब की रिदम चण्डक,भीलवाड़ा की दीया लखवानी,निम्बाहेड़ा की नीशू मिश्रा,चित्तौडगढ़ की सलोनी शर्मा,माण्ढडल की कीर्ति माहेश्वरी,कुचामन सिटी की ज्योति शर्मा,बीकानेर की चहक चाण्डक का चयन किया गया है।
समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर सीए यशवन्त मंगल ने छात्राओं को इस कोर्स को लेकर मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि वे एक कदम आगे बढ़ेगी तो उनके साथ 20 सीए कदम से कदम मिलाकर उन्हें सीए बनाने के लिये तैयार है।
इस प्रोजेक्ट के लिये देश एव विदेश के कई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एव गणमान्य नागरिकों ने सीए पवन जागेटिया जो कि अंतरराष्ट्रीय वित्त विशेषज्ञ है के साथ विश्वास दिलाया कि इस प्रोजेक्ट के लिये आर्थिक कमी नही आने दी जाएगी एव सम्पूर्ण भारतवर्ष की जितनी भी एलिजिबल आवेदन आएँगे उन सभी को यह संस्थान शिक्षा प्रदान करेगा। इस अवसर पर सीए दिलीप कोठारी ने डिजिटल सोविनियर का अतिथियों के हाथों विमोचन कराया।
उक्त छात्राओ की देखभाल के लिये सीए ज्योति माहेश्वरी, सीए दामिनी कासट, सीए अरुना गेलड़ा, सीए सविता गुप्ता, सीए सुरभि भवनानी एव सीए नेहा मंगल में अपनी सेवाएं नियमित रूप से देने का निश्चय किया गया।सीए सविता गुप्ता द्वारा इन छात्राओ के लिए नियमित रूप से निशुल्क योग कराया जाएगा ताकि इन छात्राओ का सर्वागीण विकास हो। कार्यक्रम में श्यामलाल सोमानी, लीला सोमानी, अनिल सोमानी, महेंद्र माहेश्वरी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सीए सतीश जैन, नवदीप आमेटा पीयूष चोरडिया राकेश पोरवाल पंकज नेवटिया मुकेश खूबचंदानी बिकासजैन सहित अनेक चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट मौजूद थे। अंत में सौम्या सोमानी ने आभार ज्ञापित किया। मंच का संचालन सीए प्रितेश जैन, श्रेया माहेश्वरी एव दामिनी कासट ने किया।