नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली/पाली/जोधपुर। पाली सांसद और एक देश-एक चुनाव संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने गुरूवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में 183 करोड़ की अनुमानित राशि के 119 आवागमन मार्गों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल करने का लिए एक ज्ञापन सौंपा।
इस भेंट में सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और कृषि मंत्री के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्रालय ‘‘भारत की आत्मा’’ गांवों के सर्वांगीण विकास में नित नए आयाम रच रहा हैं। हर गांव के सर्वांगीण विकास की दिशा में अभिनव पहलों के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री चौहान को पाली संसदीय क्षेत्र के अनेक गांवों में आवागमन की सुलभता और आर्थिक उन्नति के परिदृश्य में 119 कार्यों की सूची सौंपी। सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने ग्रामीण विकास विभाग के वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-चतुर्थ (पीएमजीएसवाई) कार्यान्वयन की मंजूरी प्रदान की गई, इस योजना पर 70,125 करोड़ रूपये व्यय होगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कि इन सभी कच्चे मार्गों को पक्के सड़क मार्ग में परिवर्तन करने का कार्यादेश जल्द जारी होंगे ।
*इन ब्लॉक्स में रखी निर्माण की मांग:*
सांसद चौधरी ने अपने मांग पत्र में पाली ब्लॉक के 4, रोहट ब्लॉक के 7, मारवाड़ जंक्शन व बाली ब्लॉक के 3-3, रानी ब्लॉक के 2 और बगड़ी व देसूरी ब्लॉक के 1-1 मार्ग शामिल किया। वहीं जोधपुर ग्रामीण में औसियां ब्लॉक के 40, बावड़ी ब्लॉक के 21, तिंवरी ब्लॉक के 20, मण्डोर व पीपाड़ शहर ब्लॉक के 6-6 मार्ग और भोपालगढ़ ब्लॉक के 5 कच्चे सड़क मार्गों को पक्के सड़क निर्माण करवाने का आग्रह किया।
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद चौधरी को आश्वस्त किया वे जल्द ही अधिक से उनकी मांग को स्वीकारते हुए वित्तीय राशि जारी करवाने की कार्यवाही करायेंगे ।