श्रावणी तीज मेला परिसर में पुलिस चौकी,सीआई रामकिशन गोदारा  ने।किया चौकी का शुभारंभ

( 25024 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 25 06:08

श्रावणी तीज मेला परिसर में पुलिस चौकी,सीआई रामकिशन गोदारा  ने।किया चौकी का शुभारंभ

के डी अब्बासी 

कोटा। श्रावणी तीज मेला सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरुवार को पुलिस चौकी स्थापित की गई। मुख्य अतिथि भीमगंजमंडी पुलिस थाना सीआई रामकिशन गोदारा  द्वारा पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष बसंत भरावा, संयोजक श्याम भरावा,  सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजाराम जैन कर्मयोगी, लक्ष्मीनारायण गर्ग उपस्थित रहे। 

 

भीममंडी पुलिस थाना एएसआई रेहाना अब्बास को मेला पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उनके साथ 15 पुलिसकर्मियों का स्टाफ उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त चेतक और सिग्मा भी निरंतर मेला परिसर में गश्त करेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.