शिल्पग्राम में 3 अगस्त को नाटक ‘अगरबत्ती’ का मंचन

( 1899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 25 05:08

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार 3 अगस्त को ‘अगरबत्ती’ नाटक का मंचन किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत समागम रंगमंडल जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा ‘अगरबत्ती’ नाटक का मंचन रविवार 3 अगस्त को सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक आशीष पाठक एवं निर्देशक स्वाति दुबे है। यह नाटक वर्ण और लिंग के भेदभाव से जुड़े नारी अत्याचार के सुलगते प्रश्न खड़े करता है और फिर इनका समाधान प्रस्तुत करता है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.