राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया उदयपुर के शिल्पग्राम का दौरा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लिया आनंद

( 3508 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 25 05:08

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया उदयपुर के शिल्पग्राम का दौरा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लिया आनंद

उदयपुर,  माननीय राज्यपाल राजस्थान, हरिभाऊ बागड़े ने गुरुवार को उदयपुर के प्रसिद्ध शिल्पग्राम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और हस्तशिल्प प्रदर्शनियों का अवलोकन कर कलाकारों की सराहना की।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि राज्यपाल का स्वागत उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने पारंपरिक रूप से साफा पहनाकर किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राज्यपाल ने शिल्पग्राम का भ्रमण किया, जहां मशक बैंड ने सुमधुर धुनों से उनका स्वागत किया। उन्होंने महाराष्ट्र के लावणी नृत्य दल की शानदार प्रस्तुति का आनंद लिया। इसके बाद शिल्पग्राम में लगी हस्तशिल्प स्टॉल्स का अवलोकन किया और बंजारा रंगमंच पर गुजरात के राठवा, भपंग, और कालबेलिया आदि नृत्यों की प्रस्तुतियों को देखा।
दौरे के अंत में राज्यपाल ने गोवा हट के बाहर प्रदर्शित राशियों के प्रतीक चिन्ह की मूर्तिकला का भी अवलोकन किया। उन्होंने शिल्पग्राम की सांस्कृतिक समृद्धि और कलाकारों की प्रतिभा की प्रशंसा की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.