कोष कार्यालयए उदयपुर शहर द्वारा श्री कृष्णकान्त व्यासए अतिरिक्त कोषाधिकारी ;अतिरिक्त प्रभारद्ध की सेवानिवृत्ति पर दिनांक 30-07-2025 को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोषाधिकारी.षहर श्री पार्थ शर्मा कोषाधिकारी.ग्रामीण श्री महेन्द्र सिंह सीमारए अतिरिक्त कोषाधिकारी श्री शुभम माहेष्वरी और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और सेवानिवृत्त होने वाले श्री कृष्णकान्त व्यास एवं षिक्षा विभाग से स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने पर उनकी धर्मपत्नि श्रीमती अनिता व्यास को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर परए श्री व्यास जी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया। कोषागार कार्यालय ने उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके अनुभव और ज्ञान का लाभ मिलता रहेगाए इसकी कामना की।