विद्यालायों में नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान जारी

( 587 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jul, 25 07:07

विद्यालायों में नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान जारी

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल सैकेंडरी स्कूल श्रीगंगानगर में विशेष जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गईं। कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने तथा अपने परिवार और समाज को इस बुराई से बचाने का संदेश दिया गया।
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने बताया कि आज का समाज दुःखद रूप से नशे से प्रेम करता है लेकिन अपने अपनों से नहीं। यह सोच बदलने की आवश्यकता है। इसकी शुरुआत हर घर, हर बहन, हर स्कूल से हो सकती है। गंगानगर जिस शक्ति और संकल्प के साथ नशा मुक्ति की राह पर आगे बढ़ रहा है, वह पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन सकता है। विद्यार्थियों ने नशा विरोधी शपथ के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि नई पीढ़ी अब नशे को नहीं, नव निर्माण को चुन रही है।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों ने भाग लेकर इस जनचेतना को और अधिक ऊर्जा दी। हर स्कूल से यह संकल्प लिया गया कि आने वाले दिनों में यह संदेश न केवल विद्यालय परिसर तक सीमित रहेगा, बल्कि घर-घर, गली-गली पहुंचेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.