बैठक में किया जिला गजेटियर पर विचार विमर्श

( 575 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 25 11:07

बैठक में किया जिला गजेटियर पर विचार विमर्श

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में गजेटियर के संबंध में बैठक का आयोजन बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
 बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिला गजेटियर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करना चाहिए। जिन विभागों ने अभी तक जिला गजेटियर से संबंधित सूचना उपलब्ध नहीं करवाई है, उन्हें आगामी सात दिवस में वांछित सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया।
 योजना विभाग के सहायक निदेशक श्री विकास शर्मा ने बताया कि गजेटियर के अद्यतन और संबंधित कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न किया जाएगा। जिला श्रीगंगानगर गजेटियर 1972 में तैयार हुआ था। जिला गजेटियर श्रीगंगानगर 2025 में रिवाइज करने जा रहे हैं। विभागों को पूर्व में ही विभागवार फॉर्मेट दिये गए हैं। सभी विभाग गजेटियर से संबंधित जानकारी फॉर्मेट में उपलब्ध करवाएं। उन्होंने जिला गजेटियर की महत्ता, आवश्यकता, गजेटियर तैयार करने की प्रक्रिया, विभाग द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों का विवरण, जिला गजेटियर में अध्यायों में सम्मिलित सूचनाओं के बारे में बताया। गजेटियर की विभागीय पोर्टल पर उपलब्धता और गजेटियर मोबाइल एप की समीक्षा की गई।
 इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, नगर परिषद आयुक्त श्री रविंद्र यादव, श्री धीरज चावला, श्री ऋषभ जैन, श्री वीरेन्द्र पाल सिंह, श्री विजय कुमार, श्री मनोज मोदी, श्री हरीश मित्तल, श्री गिरजेश कांत, डॉ. अजय सिंगला, श्री सुरेंद्र बिश्नोई, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्रीमती भावना बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.