चौमहला निवासी कृष्णकांत का संपन्न हुआ नेत्रदान

( 5046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 25 06:07

सुधा मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने देखी नेत्रदान  प्रक्रिया

चौमहला निवासी कृष्णकांत का संपन्न हुआ नेत्रदान

आज सुबह कोटा स्थित सुधा मेडिकल कॉलेज, जगपुरा,में चौमहला निवासी हेमंत अग्रवाल के पिता कृष्णकांत अग्रवाल (राशन वाले) का आकस्मिक निधन हो गया ।

चचेरे भाई अमित और जगदीश अग्रवाल ने तुरंत ही हेमंत से पिता के नेत्रदान के बारे में चर्चा की जिस पर हेमंत ने तुरंत ही सहमति दे दी । सहमति के बाद शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में नर्सिंग स्टाफ के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न की ।

नर्सिंग स्टाफ ने पहली बार नेत्रदान की संपूर्ण प्रक्रिया को अपने सामने देखा,नेत्रदान के उपरांत मेडिकल कॉलेज के निदेशक राजेंद्र अग्रवाल ने, नेत्रदान के कार्य के लिए हेमंत अग्रवाल को संस्था शाइन इंडिया की ओर से प्रशस्ति पत्र, और नेत्रदान गौरव पट्टीका भेंट की । शीघ्र ही दान में मिले कॉर्निया से दो दृष्टिहीन लोगों की दुनिया रौशन हो सकेगी ।

ज्ञात हो कि, अग्रवाल समाज प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में सदा अग्रणी रहा है । कृष्णकांत का नेत्रदान अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी रहेगा, इससे सभी समाज के लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.