कोटा / राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,मोरपा, सुल्तानपुर में अभिनव प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों के लिए पिछले दिनों विज्ञान और गणित क्लब की स्थापना की गई है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता श्रीमती मीता स्वामी ने बताया कि स्थापना के अवसर पर बच्चों को विज्ञान प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई। भौतिक विज्ञान (विद्युत परिपथ) के प्रयोगों द्वाराजानकारी दी गई। रसायन विज्ञान की व्याख्याता श्रीमती रुचि साहू ने
छात्रों रसायन विज्ञान (अभिक्रिया द्वारा द्रव के स्वरूप में परिवर्तन ) की जानकारी दी।
भारतीय वैज्ञानिक विक्रम साराभाई एवं भारतीय गणितज्ञ ब्रह्मदत्त के जीवन परिचय और विज्ञान में उनके योगदान से छात्रों को अवगत कराया। राधे मालव, दिव्यांशी सैनी, प्रिंयांशी सैनी और अन्य छात्रों ने बढ़-चढ़कर विज्ञान क्लब में भागीदारी की। संचालन व्याख्याता डॉ. अपर्णा पाण्डेय ने करते हुए कहा कि विज्ञान क्लब की स्थापना की गतिविधियों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत होगी और उनका दृष्टिकोण वैज्ञानिक बन सकेगा। उनमें हर बात को विज्ञान की कसौटी पर परखने की जिज्ञासा का विकास होगा।