दीपक शर्मा फिर एक बार बने नंबर 1

( 3957 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 25 06:07

दीपक शर्मा फिर एक बार बने नंबर 1

 उदयपुर के दीपक शर्मा ने एक बार फिर बाजी मारी। पिस्टल शूटिंग में हो रहे  प्री स्टेट  मेंस  चैंपियनशिप  जो की जयपुर में हुई। इस प्रतियोगिता में दीपक शर्मा ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में पूरे राजस्थान में 5th रैंक एवं उदयपुर में 1st  रैंक हासिल की  साथी दीपक शर्मा ने उदयपुर का नाम रोशन करते हुए एक और प्रतियोगिता 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग में पूरे राजस्थान में दसवां रैंक हासिल किया जो कि अपने आप में बहुत ही गौरवपूर्ण बात है।  दीपक शर्मा हमेशा ही उदयपुर एवं राजस्थान का नाम देश भर में रोशन करते आए हैं। वेब बाइक रेसर एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी है। दीपक शर्मा ने स्वयं बिना किसी कोच के प्रैक्टिस करते हुए पिस्टल शूटिंग में यह  स्थान हासिल किया है। किया है। हमें आशा है कि दीपक शर्मा आने वाली प्रतियोगिताओं में भी उदयपुर एवं पूरे राजस्थान का नाम हमेशा की तरह रोशन करेंगे। उनकी कड़ी मेहनत उनकी रैंकिंग में देखी जा सकती है। आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए दीपक शर्मा को हमारी बहुत सारी शुभकामनाएं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.