उदयपुर, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर में उद्यान विकास तथा हरित परिसर सौंदर्यीकरण समिति के तत्वावधान में ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ के अंतर्गत आज विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में ड्रैगन फ्रूट के पौधों का रोपण करके ड्रैगन फ्रूट ऑर्चर्ड बनाया गया, जिससे न केवल हरियाली में वृद्धि होगी, बल्कि पोषण और औषधीय दृष्टिकोण से भी लाभ मिलेगा।
पौधारोपण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए उद्यान की स्वच्छता बनाए रखने तथा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “हर पौधा एक जीवन है, और उसकी देखभाल हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस कार्यक्रम में उद्यान समिति प्रभारी प्रो. सविता चाहर सहित समिति के अन्य सदस्यगण एवं संकाय सदस्य प्रो. अशोक सोनी, प्रो. मनीषा चौबीसा, प्रो. सोफिया आई. हुसैन, डॉ. अंजु बेनीवाल तथा डॉ. वर्तिका जैन उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महाविद्यालय परिसर को हराभरा बनाना था, बल्कि छात्राओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव जागृत करना भी था। ड्रैगन फ्रूट जैसे पौधों का चयन इस बात का परिचायक है कि महाविद्यालय पर्यावरणीय सौंदर्यीकरण के साथ-साथ व्यावहारिक लाभों पर भी ध्यान दे रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।