जिले में भारी बारिश की चेतावनी

( 1965 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 25 16:07

स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित

उदयपुर, जिले में संभावित भारी बारिश के मद्देनज़र जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष नमित मेहता के निर्देश पर बुधवार 30 जुलाई एवं गुरुवार 31 जुलाई को जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों एवं समस्त आगनवाडी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने कलक्टर के निर्देश पर अवकाश का आदेश जारी किया है।

यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन तौर पर लिया गया है। हालांकि, विद्यालयों का शिक्षकीय व प्रशासनिक स्टाफ यथावत विद्यालय में उपस्थित रहेगा।

कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें एवं आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.