रोटरी क्लब दृष्टि ने ऐतिहासिक बावड़ी को चमकाया, पानी को बनाया पीने योग्य

( 2109 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 25 15:07

सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दे रहा है क्लब का सिग्नेचर प्रोजेक्ट

रोटरी क्लब दृष्टि ने ऐतिहासिक बावड़ी को चमकाया, पानी को बनाया पीने योग्य

उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि ने अपने संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा के नेतृत्व में अमरख जी महादेव स्थित ऐतिहासिक बावड़ी की सफाई कर उसे न केवल स्वच्छ और आकर्षक बनाया, बल्कि उसके पानी को भी पीने योग्य बना दिया। यह कार्य क्लब के वर्ष पर्यन्त चलने वाले सिग्नेचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

अब तक क्लब द्वारा 7 बावड़ियों की सफाई की जा चुकी है। डॉ. छाबड़ा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, बल्कि हमारी प्राचीन जलसंरचना और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने का भी है।

उन्होंने कहा, “यह केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और परंपरागत जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की प्रेरणा भी है। यह जनमानस को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने का संदेश देता है।”

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2 अगस्त को शहर की दो और बावड़ियों की सफाई की जाएगी। क्लब का लक्ष्य है कि पूरे वर्ष इस तरह के प्रयासों के माध्यम से शहर को स्वच्छ, सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया जाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.