उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल-206 की वर्ष 2025-26 की वार्षिक आमसभा आज एक निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें विशाल शाह चेयरमैन एवं सिमरनजीतसिंह सचिव चुने गये। इसके अलावा मोहित सिंघवी उपाध्यक्ष,असीम बोलिया कोषाध्यक्ष, निवर्तमान चेयरमैन मोहित अग्रवाल को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।