राज्यपाल श्री बागड़े बुधवार से कोटड़ा प्रवास पर

( 894 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 25 10:07

जनजाति समूहों तथा लाभार्थियों से करेंगे संवाद प्रशासन ने पूर्ण की तैयारियां

राज्यपाल श्री बागड़े बुधवार से कोटड़ा प्रवास पर


उदयपुर,  राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार 30 जुलाई को कोटड़ा आएंगे। राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की गई हैं।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल श्री बागड़े 30 जुलाई को अपराह्न 3.40 बजे हेलीकॉप्टर से कोटड़ा पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग द्वारा ग्राम पंचायत बिलवन पहुंच कर जनजाति समूहों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यपाल महोदय का रात्रि विश्राम कोटड़ा में ही रहेगा। अगले दिन 31 जुलाई को श्री बागड़े सुबह 8.50 बजे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खेल मैदान में आयोजित केंद्र व राज्य सरकार के लाभार्थियों से संवादकार्यक्रम में भाग लेंगे, साथ ही चिकित्सा शिविर का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात् राज्यपाल विवेकानंद मॉडल स्कूल के बालिका छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। श्री बागड़े सुबह 10.30 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 12.15 बजे उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस आएंगे। दोपहर 2.15 बजे श्री बागड़े मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 3.25 बजे विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर 3.50 बजे शिल्पग्राम पहुंच कर अवलोकन करेंगे। राज्यपाल श्री बागड़े शाम 4.20 बजे शिल्पग्राम से प्रस्थान कर 4.55 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से शाम 5 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला कलक्टर ने श्री मेहता ने बताया कि राज्यपाल महोदय की यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.