बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा शिव महोत्सव समिति द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा का स्वागत पुष्प एवं माला से किया गया ,बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि यह यात्रा गंगू कुंड से ऊबेश्वर महादेव 22 किलोमीटर की यात्रा में जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें महंत इंद्रदेव दास, महंत नारायण दास वैष्णव आदि का सानिध्य मिला