शिक्षा की मशाल लेकर गांव पहुंचे फ़रिश्ते*

( 676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 25 09:07

*हीलिंग कॉरिडोर संस्था ने शुरू किया प्रोजेक्ट पाठशाला*

शिक्षा की मशाल लेकर गांव पहुंचे फ़रिश्ते*

श्रीगंगानगर। शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रहे—इसी उद्देश्य को लेकर हीलिंग कॉरिडोर एनजीओ ने 28 जुलाई को प्रोजेक्ट पाठशाला की शुरुआत की। इस पहल के पहले अध्याय में संस्था ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कामिनपुरा 27 एफ में कक्षा 1 से 12 तक के 280 विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की। इस अभियान में 100 से अधिक स्टेशनरी किट्स, 500 से ज्यादा कॉपियां और 450 से अधिक पेन विद्यार्थियों को भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संस्था के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रेरणात्मक सत्र में संस्था के एक सदस्य ने युवाओं को शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण की राह पर चलने का संदेश दिया और डॉक्टर, आईपीएस, आईएएस, वकील बनने के लिए प्रेरित किया। हीलिंग कॉरिडोर के सदस्यों ने बताया कि प्रोजेक्ट पाठशाला का मकसद है सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, ताकि संसाधनों की कमी किसी भी बच्चे की पढ़ाई में बाधा न बने।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.