श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत ग्राम 2एलएल धालेवाला में जागरूकता नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्री रामेश्वर लाल ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को तोड़ देता है। हमें अपने बच्चों को जागरूक बनाना होगा, ताकि वे नशे से दूर रहकर देश के निर्माण में योगदान दे सकें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी की टीम ने नाट्य रंगमंच के माध्यम से जीवन और मौत के बीच झूलते एक युवा की कहानी ने नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक युवक नशे की गिरफ्त में आकर अपने परिवार को खो देता है।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। कायक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भाग लिया। (