नाथद्वारा, लहरिया उत्सव के अवसर पर इस वर्ष रंगों के साथ स्वास्थ्य का संग देखने को मिला। नाथद्वारा स्थित स्टेचू ऑफ़ बिलीफ पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में, महिलाओं के लिए एक हेल्थ अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर की ओर से प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ और एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दिव्या चौधरी ने हिस्सा लिया।
डॉ. दिव्या चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को माहवारी से जुड़ी समस्याओं, PCOD/PCOS और पेप स्मीयर टेस्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में युवतियों और महिलाओं में पीरियड्स अनियमित होना, अत्यधिक रक्तस्राव, दर्द या हार्मोनल असंतुलन आम समस्या बन चुकी है, लेकिन अधिकांश महिलाएं इन्हें नजरअंदाज कर देती हैं। यदि समय रहते इनका निदान और उपचार न किया जाए, तो ये गंभीर रूप ले सकती हैं।साथ ही, डॉ. दिव्या ने पेप स्मीयर टेस्ट की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह एक सरल जांच है, जो गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) के कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करने में सहायक होती है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे 21 वर्ष की आयु के बाद नियमित रूप से यह जांच कराएं।
इस अवसर पर मीराज द्वारा आयोजित लहरिया उत्सव में प्रसिद्ध अभिनेत्री स्मिता बंसल ने भी भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और भी बढ़ गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक लहरिया पोशाक में भाग लेकर ना सिर्फ उत्सव का आनंद लिया, बल्कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी हुईं।
गीतांजली हॉस्पिटल इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने में सफल रहा। भविष्य में भी गीतांजली हॉस्पिटल इस प्रकार के आयोजन कर समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है।