संपूर्णता अभियान में उदयपुर के आकांक्षी ब्लॉक खेरवाड़ा को गोल्ड मेडल

( 1891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 25 02:07

जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित 6 मापदण्डों में शत प्रतिशत उपलब्धि पर मिला सम्मान

संपूर्णता अभियान में उदयपुर के आकांक्षी ब्लॉक खेरवाड़ा को गोल्ड मेडल

उदयपुर,नीति आयोग की ओर से देश भर में समेकित विकास के लिए चिन्हित किए गए आकांक्षी ब्लॉक में चलाए गए संपूर्णता अभियान में उदयपुर जिले के खेरवाड़ा ब्लॉक ने जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करते हुए गोल्ड मैडल जीता। जयपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुए समारोह में खेरवाड़ा ब्लॉक को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत भी उपस्थित रहे।

मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि देश भर में अपेक्षाकृत विकास की आवश्यकता वाले ब्लॉक चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें आकांक्षी ब्लॉक की संज्ञा दी गई है। राजस्थान के पांच जिलों के 17 ब्लॉक इसमें चिन्हित किए गए हैं। इसमें उदयपुर जिले का खेरवाड़ा ब्लॉक भी शामिल हैं। नीति आयोग की ओर से इन ब्लॉक्स में स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार व कृषि से जुड़े 6 मापदण्ड तय करते हुए उनमें शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के लिए 4 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक संपूर्णता अभियान चला गया था। जिला प्रशासन के निर्देशन में अभियान के तहत अपेक्षित सभी पैरामीटर्स पर समेकित रूप से कार्य किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वयं समय-समय पर बैठक लेकर तथा खेरवाड़ा ब्लॉक की विजिट कर मोनिटरिंग की। कुशल नेतृत्व और टीम के साझा प्रयासों से खेरवाड़ा ने सभी 6 पैरामीटर्स पर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की। सोमवार को जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्य आयोजना अधिकारी महावीरप्रसाद, विकास अधिकारी महेश लौहार सहित अभियान से जुड़े अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के हाथों स्वर्ण पदक ग्रहण किया। जिला कलक्टर श्री मेहता ने इस विशेष उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

जिला स्तरीय सम्मान समारोह 1 को
मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि आकांक्षी ब्लॉक का जिला स्तरीय सम्मान समारोह जिला कलक्टर नमित मेहता के आतिथ्य में 1 अगस्त को खेरवाड़ा में आयोजित होगा। इसमें संपूर्णता अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.