भा.वि.प. सुभाष उदयपुर द्वारा ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

( 2167 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 25 15:07

208 बालिकाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, गुरुओं का हुआ सम्मान

भा.वि.प. सुभाष उदयपुर द्वारा ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

उदयपुर,  भारत विकास परिषद सुभाष शाखा उदयपुर द्वारा ‘गुरु वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का प्रभावशाली आयोजन दयानंद कन्या विद्यालय, सेक्टर 4 में किया गया, जिसमें लगभग 208 बालिकाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में परिषद अध्यक्ष श्री रणजीत जैन, संयोजक श्री गोरधन लाल, कोषाध्यक्ष श्री निर्भय बाबेल, सचिव श्री शोभालाल, संरक्षक डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य श्री नवीन चंद्र, श्रीमती मंजू शर्मा एवं श्री बी.एल. गोयल शामिल रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रेम लता मेनारिया द्वारा अतिथियों का स्वागत ऊपर्णा ओढ़ाकर किया गया।

कार्यक्रम में परिषद की ओर से सभी शिक्षिकाओं का तिलक, ऊपर्णा और श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। छात्राओं द्वारा गुरुजनों के चरण स्पर्श कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर दो प्रतिभाशाली छात्राओं का विशेष सम्मान किया गया तथा उन्हें ‘भारत को जानो’ पुस्तक भेंट की गई।

सभी वक्ताओं ने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए परस्पर निष्ठा, कर्तव्य और आदर के भाव से शिक्षा कार्य करने की प्रेरणा दी।

परिषद के श्री रमन सूद और डॉ नगेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा आर्य समाज को क्रमशः ₹1101 व ₹1100 की राशि भेंट स्वरूप दी गई। आर्य समाज की ओर से श्री वेदमित्र एवं श्री के.के. सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वेदों के ज्ञान और गुरु परंपरा के महत्व पर विचार साझा किए।

कार्यक्रम ने छात्राओं में भारतीय संस्कारों के प्रति श्रद्धा और गुरुओं के प्रति सम्मान का भाव जागृत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.