उदयपुर। लोढ़ा भाईपा संस्थान ने बड़ी स्थित लवित मल्हार रिसोर्ट में सावन उत्सव एवं पिकनक का आयोजन किया।
संस्थान अध्यक्ष ललित लोढ़ा ने बताया कि दिनभर आयोजित पिकनिक में 150 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनेक प्रकार के मंनोरजक खेलों का आयोजन किया। सचिव नरेश लोढ़़ा एवं पुष्पा लोढ़ा ने बताया कि सभी सदस्यों ने पारिवारिक माहौल में दिनभर मौज मसती के साथ बिताया। इस अवसर पर सदस्यों ने सावन से जुड़े गीतों को अपनी आवाज देकर सावन उत्सव मनाया। कोषाध्यक्ष दिलीप लोढ़ा ने अंत में आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नरेश लोढ़ा,अशोक लोढ़ा, धनराज लोढ़ा,एन.एस.लोढ़ा सहित अनेक सदय मौजूद थे।