उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल के कक्षा 12वीं के प्रथम बैच के टॉपर नव्य शर्मा ने नई उपलब्धि अपने नाम करते हुए दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफस कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर लिया है। विद्यालय के मेधावी छात्र शर्मा ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज में दाखिले हेतु आवेदन किया जिसमें उन्हें प्रवेश प्राप्त हुआ है।
नव्य शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व विद्यालय के प्रबंधन को दिया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ महेंद्र सोजतिया ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नव्य शर्मा की लगन और परिश्रम के कारण उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है जिसको लेकर विद्यालय परिवार गौरवान्वित है ।
विद्यालय की निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने नव्य शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी तथा कहा की यह उपलब्धि सभी विद्यार्थी वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।