रूद्राभिक्षेक में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया

( 1748 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 25 01:07

रूद्राभिक्षेक में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया


बाड़मेर। श्री माहेष्वरी पंचायत संस्थान बाड़मेर के तत्वावधान में माहेष्वरी पंचायत भवन संख्या 2 में स्थित पुराने महादेव के मंदिर में नाग पंचमी पर रूद्राभिशेक कार्यक्रम रखा गया। इसमें सैकड़ों माहेष्वरी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम प्रभारी हरीष मूंदड़ा ने बताया कि रूद्राभिशेक के लाभार्थी श्री कुणाल मेहता सपत्नीक रहे। नाग पंचमी पर पंडित सुनील व्यास द्वारा महाादेव जी का विषेश श्रृंगार किया गया। आरती का लाभ हरीष मूंदड़ा ने लिया। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र राठी ने बताया कि 28 जुलाई से 9 अगस्त तक महोदव भगवान का रूद्राभिशेक सुबह 8 बजे प्रारंभ हो जाएगा। समाज अध्यक्ष ओमप्रकाष मेहता ने सभी माहेष्वरी महाकाल मित्र मंडल, माहेष्वरी महिला मंडल, मासिक पंचायत के सभी कार्यकर्तागण, सदस्य से आभार जताया। इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग देने का आह्वान किया। 
 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.