उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनवाखेड़ा गिर्वा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में करीब 250 विद्यार्थियों को टाइटेनियम इंग्लिश लर्नर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश जानवा सिविक सेंस बढ़ाने एवं इंग्लिश लर्निंग स्किल पैदा करने के गुर सिखायें।
क्लब अध्यक्ष मनीष गन्ना ने बताया कि क्लब के पूर्वाध्यक्ष आशिष हरकावत ने एक-दूसरे को मोटिवेट करनें के बारें में उदाहरण दे कर समझाया। क्लब सदस्य एवं रूरल डवलपमेंट कमेटी डायरेक्टर प्रशांत सुहालका ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार सरकारी स्कूल में पढ़कर भी बड़े मुक़ाम को हासिल किये जा सकते है।
मनीष गन्ना ने रोटरी किन-किन क्षेत्रों में सेवा कार्यों को करती है एवं रोटरी मेवाड़ ने पूर्व में किए गए सेवा कार्यों एवं बेंचमार्क प्रोजेक्ट के बारे में अवगत कराया। क्लब सेक्रेटरी मुकेश शर्मा ने आगे भी इस तरह के प्रोग्राम को कराने का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से स्कूल में दो पानी के कैम्पर भेंट किये एवं रंग रोगन के लिए कलर देने की घोषणा की।